भारत के प्रधान कौंसलावास, एडिनबरा ने हिंदी दिवस 2025 के उपलक्ष्य में ॐ हिन्दू मंदिर, ग्लासगो में हिंदी पाठशाला के सहयोग से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में
सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने कविता पाठ एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी सृजनात्मकता और हिंदी भाषा के प्रति प्रेम को व्यक्त किया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया गया।
हम सभी हिंदी प्रेमियों और सहयोगी संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाया।
Consulate General of India, Edinburgh, celebrated Hindi Diwas 2025 with a vibrant event at Om Hindu Mandir, Glasgow, in collaboration with Hindi Pathshala Glasgow.
Participants of all ages showcased their creativity through poetry recitation and essay writing competitions, highlighting the richness and beauty of the Hindi language. Winners were awarded, and all participants were appreciated for their enthusiastic involvement.
We extend our heartfelt thanks to the community, participants, and partners for making this celebration of Hindi Diwas a memorable success.