भारत का प्रधान कौंसलावास, एडिनबरा, हिंदी दिवस 2025 मना रहा है। इसके तहत 14 सितम्बर, रविवार को सुबह 10 से 1 बजे तक, हिंदी पाठशाला के सहयोग से ॐ हिन्दू मंदिर, 1 ला बेला प्लेस, ग्लासगो में कविता पाठ व निबंध लेखन प्रतियोगताओं का आयोजन किया जाएग। प्रतिभागियों को समुचित प्रोत्साहन तथा पुरस्कार वितरित किया जाएगा । सभी हिंदी प्रेमियों से निवेदन है कि कार्यक्रम में सहभागी होकर हिंदी की गरिमा बढ़ाएं।
The Consulate General of India in Edinburgh is celebrating Hindi Diwas 2025. On this occasion, an event will be held at Om Hindu Mandir, Glasgow, in association with Hindi Pathshala Glasgow on Sunday, 14th September 2025, from 10 am to 1 pm. There will be a poem recitation and an essay writing competition for all age groups. You are all most welcome to join in and participate in the program.