भारत के कौंसुलावास, एडिनबरा ने इंडो-स्कॉट हिंदी कनेक्ट के सहयोग से विश्व हिंदी दिवस मनाया।इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विश्व हिंदी दिवस पर दिया गया संदेश पढ़कर सुनाया गया।
कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण निबंध-पाठ और कविता-पाठ रहा, जिसमें बच्चों तथा वरिष्ठजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
हम सम्मानित निर्णायकगण का उनके समय के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं तथा सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और माता-पिता को विशेष धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने पीढ़ी-दर-पीढ़ी हिंदी भाषा की विरासत को जीवंत बनाए रखने में अमूल्य योगदान दिया है।